Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं भारी तबाही लेकर आई हैं। अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है और 37 लोग लापता हैं। प्रदेश में करीब 19 जगहों पर बादल फटने और अचानक आई बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे खतरा और बढ़ गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बताया कि सरकार पूरी तरह अलर्ट पर है और राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है। बारिश से सड़कें ध्वस्त हो गई हैं, पुल बह गए हैं और कई गांवों का संपर्क टूट गया है। जानिए इस वीडियो में कि हिमाचल कैसे इस प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है और राहत कार्यों की मौजूदा स्थिति क्या है।
#KanganaRanaut #mandiflood #HimachalCloudburst #JairamThakur #himachalpradesh
#himachalweather #cmsukkhu #jairamthakur #Dharamshala #himachalflood
#viralwatch #flood #rain #kullu #kullucloudburst
~HT.410~PR.250~GR.124~ED.108~